IPL गवर्निंग काउंसिल की बैठक आज बेंगलुरु में:5 प्लेयर्स रिटेंशन रूल का ऐलान हो सकता है; मेगा ऑक्शन की मेजबानी पर भी चर्चा
इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी के लिए आज प्लेयर्स रिटेंशन रूल का ऐलान हो सकता है। शनिवार को बेंगलुरु के फोर सीजन्स होटल में सुबह 11:30 बजे से बेंगलुरु में IPL की गवर्निंग काउंसिल की बैठक होनी है। इस बैठक में प्लेयर्स रिटेंशन पर चर्चा होगी।
क्रिकबज ने दावा किया है कि रिटेन होने वाले खिलाड़ियों की संख्या 2 से 6 हो सकती है। इसमें राइट टु मैच कार्ड भी शामिल है। वेबसाइट ने सूत्र के हवाले से लिखा कि गवर्निंग काउंसिल की बैठक का फैसला शुक्रवार शाम को लिया गया। इसके लिए सिर्फ काउंसिल में शामिल मेंबर्स को नोटिस भेजा गया।
मेगा ऑक्शन के वेन्यू पर भी चर्चा
इस दौरान मेगा ऑक्शन की डेट और वेन्यू पर भी चर्चा होगी। यह नवंबर के अंत में गल्फ सिटी में हो सकता है। यदि गवर्निंग काउंसिल से सहमति मिलती है तो साउदी अरब मेगा ऑक्शन की मेजबानी कर सकता है। रियाद मेजबानी की रेस में सबसे आगे है।
रिटेन होने वाले प्लेयर्स की संख्या बढ़ी तो क्या असर होगा?
- 5 प्लेयर्स रिटेन होने से सभी फ्रेंचाइजीज की ब्रॉन्ड वैल्यू बढ़ेगी।
- टीमें अपने कोर ग्रुप को रोक सकेंगी। मुंबई-चेन्नई को ज्यादा फायदा होगा।
- एमएस धोनी IPL का एक और सीजन भी खेल सकते हैं।
अभी कितने प्लेयर्स रिटेन हो रहे?
अभी नीलामी के लिए रिटेन के नियम के मुताबिक एक टीम ज्यादा से ज्यादा 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है, वहीं एक खिलाड़ी को राइट टु मैच (RTM) कार्ड के साथ अपने साथ जोड़ा जा सकता था। ऐसे में टीमों को 5 खिलाड़ियों को रिटेन का मौका मिलता है। किसी भी टीम को अधिकतम 2 विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत है। BCCI ने 2021 में फ्रेंचाइजी को अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी थी।
पिछले महीने फ्रेंचाइजी मालिकों ने मांग की थी
टीमों ने पिछले महीने बोर्ड से एक मीटिंग में इस पर बोर्ड से चर्चा की थी। अधिकांश फ्रेंचाइजी 5-6 खिलाड़ियों को रिटने करने की मांग कर रही थीं। बताया जा रहा है कि बोर्ड फ्रेंचाइजी की बात मानने जा रहा है। लीग का मेगा ऑक्शन इस साल के अंत में हो सकता है।