जूनियर NTR ने RRR में सच में की थी भालू और चीता के साथ एंट्री? किया मजेदार खुलासा

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और करण जौहर नजर आए थे। अब दूसरे एपिसोड में जान्हवी कपूर, जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान पहुंचे। तीनों अपनी फिल्म ‘देवरा’ को प्रमोट करने पहुंचे थे, जो 27 सितंबर को रिलीज हुई है। तीनों स्टार्स ने कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ खूब मस्ती की। जूनियर एनटीआर के साथ भी कपिल ने खूब मजाक किया। इसी बीच एक्टर ने अपनी फिल्म RRR में अपने एंट्री सीन को लेकर मजेदार खुलासा किया और फैंस के डाउट क्लियर किए।