ये गेंद नहीं बंदूक की गोली थी… बांग्लादेशी बल्लेबाज को हिलने का भी मौका नहीं, उड़ गया डंडा
कानपुर: बांग्लादेश के खिलाफ ग्रीन पार्क टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही सेशन में टीम को सफलता दिला दी। जसप्रीत बुमराह ने अपनी तेज रफ्तार गेंद से बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम को ऐसा छकाया कि वह बोल्ड हो गए। बुमराह की यह गेंद इतनी खतरनाक थी कि रहीम को हिलने तक का भी मौका नहीं मिला और विकेट हवा में उड़ गया। इस तरह टीम इंडिया को पारी में चौथी सफलता हासिल हुई।