स्कूली छात्र छात्राओं ने किया श्रमदान, ली स्वच्छता की शपथ
अम्बिकापुर । स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग द्वारा जिले के समस्त विद्यालयों में छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत अंबिकापुर के मल्टीपरपज स्कूल मैदान में मल्टीपरपज स्कूल, गर्ल्स स्कूल, निगम स्कूल, पुलिस लाइन स्कूल एवं केदारपुर स्कूल के लगभग 3500 छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता ही सेवा का संदेश देते हुए स्वच्छता शपथ लिया गया। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री प्रकाश सिंह राजपूत, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिन्हा, प्राचार्य गण सहित शिक्षक एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।