केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू से मिले सीएम:मप्र से हवाई सेवाएं बढ़ाने पर बातचीत

विंध्य क्षेत्र में प्रस्तावित रीजनल इन्वेस्टर्स समिट से पहले रीवा एयरपोर्ट से हवाई कनेक्टिविटी शुरू होने के साथ ही मप्र को देश के प्रमुख शहरों से नई उड़ाने मिल सकती हैं। पिछले माह ही डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने रीवा एयरपोर्ट को हवाई सेवाओं के ऑपरेशन का लाइसेंस भी दे दिया है।

चूंकि प्रदेश में अगली रीजनल इन्वेस्टर्स समिट रीवा में ही होनी है, इसलिए सरकार की प्राथमिकता पूरे विंध्य क्षेत्र को हवाई कनेक्टिविटी से जोड़ना है। गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से दिल्ली में मुलाकात की।

सीएम ने रीवा एयरपोर्ट पर ऑपरेशनल तैयारियों और मप्र सरकार की आगामी योजनाओं पर नायडू से चर्चा की। यहां एयर ट्रैफिक की संभावनाओं की जानकारी केंद्रीय मंत्री को देते हुए बताया कि इससे विंध्य क्षेत्र की जनता को तो लाभ मिलेगा ही, बल्कि खनिज और पॉवर सेक्टर में नए निवेश के द्वार खुल जाएंगे।

सिंगरौली मप्र की पॉवर केपिटल है, जो रीवा एयरपोर्ट के शुरू होते ही हवाई सेवा से जुड़ जाएगा। रीवा के अलावा सतना, सीधी, शहडोल और माइनिंग हब कटनी को भी इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट, ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल और खजुराहो एयरपोर्ट से देश के विभिन्न हिस्सों में कनेक्टिविटी बढ़ाने की मांग और संभावनाओं पर बातचीत की। सीएम डॉ. यादव ने नायडू को भोपाल से शुरू की गई पुणे और कोलकाता की नई फ्लाइट और 24 घंटे ऑपरेशन का लाइसेंस देने के लिए आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने भोपाल एयरपोर्ट के 24 घंटे ऑपरेशनल होने के बाद यहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर विचार करने का आग्रह किया। देश के बीचोंबीच होने से भोपाल अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के भारत आने के लिए सबसे मुफीद डेस्टिनेशन हो सकता है।

23 अक्टूबर को होनी है रीवा में इन्वेस्टर्स समिट

मोहन सरकार की प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए पांचवी रीजनल इन्वेस्टर्स समिट इसी माह 23 अक्टूबर को रीवा में होनी है। अब इसमें सिर्फ 19 दिन का वक्त बचा है। इस समिट में पूरे विंध्य क्षेत्र की छिपी हुई औद्योगिक संभावनाओं को उजागर करना और यहां औद्योगिक विकास की असमानताओं को दूर करना है।

गौरतलब है कि विंध्य क्षेत्र लाइम स्टोन का भंडार है, इसी कारण भारत का सर्वाधिक सीमेंट उत्पादन इसी क्षेत्र में होता है। सिंगरौली, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में कोल भंडार हैं, इसलिए यह मप्र का थर्मल पॉवर हब है। वहीं कटनी अपनी बॉक्साइड, आयरनओर और मार्बल खदानों के लिए जाना जाता है।

नायडू ने की पीएम श्री एंबुलेंस और पर्यटन सेवा की सराहना

केंद्रीय मंत्री राममोहन नायडू ने मध्यप्रदेश सरकार की पीएम श्री एम्बुलेंस एवं पर्यटन सेवा की सराहना की। साथ ही इसके विस्तार के लिए केंद्र सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। नायडू ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में मप्र जल्द ही ऊंची उड़ान भरने को तैयार है।

72 सीटर विमानों का संचालन हो सकता है

रीवा हवाईपट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने के लिए डेढ़ साल पहले तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 15 फरवरी 2023 को इसका शिलान्यास किया था। यहां हवाई पट्टी के 1400 मीटर के रनवे को विस्तार के बाद 2300 मीटर कर दिया गया है। अब यहां से 72 सीटर विमानों का संचालन किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button