‘तारक मेहता’ की नई सोनू बनीं खुशी माली, पलक सिधवानी के बाद ये कत्थई आंखों वाली मोहतरमा की टप्पू सेना में एंट्री
सोनू का रोल करने वाली एक्ट्रेस पलक सिंधवानी ने कुछ दिन पहले ही ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया, उनकी जगह अब खुशी माली ने ले ली है। पलक ने पिछले 5 सालों से सोनू भिड़े का रोल किया है और अब खुशी उनकी जगह दिखाई देंगी, जिन्हें आखिरी बार ‘सहज सिन्दूर’ में देखा गया था। वो शो में सोनू की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी ने कहा, ‘सोनू टप्पू सेना का एक जरूरी हिस्सा हैं और उनकी उपस्थिति ने हमेशा शो में अच्छा ही किया है।’