पीएम मुद्रा योजना में अब मिलेगा दूना लोन, लिमिट हुई डबल
नई दिल्ली: सरकार ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के अंतर्गत वर्तमान ऋण सीमा को दूना कर दिया है। अभी तक इस योजना के तहत 10 लाख रुपये का लोन मिलता था। इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है। इसी साल के पूर्ण बजट में इस आशय की घोषणा की गई थी।