नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप:प्रैक्टिस राउंड आज गांधी नगर में, देशभर से 80 से ज्यादा राइडर्स पहुंचे भोपाल
एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप 27 अक्टूबर को भोपाल में होने जा रही है। इसे लेकर आज शहर के गांधी नगर स्थित फादर एंजिल स्कूल के सामने प्रैक्टिस राउंड रखा गया है। इस प्रैक्टिस राउंड को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे।
गॉडस्पीड रेसिंग एसोसिएशन और भोपाल मोटर स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित इस इवेंट में करीब 80 से अधिक राइडर्स भोपाल पहुंच चुके हैं। बता दें कि यह एफएमएससीआई नेशनल सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप का तीसरा राउंड है। इससे पहले इसका पहला और दूसरा राउंड नासिक और कोयंबटूर में हो चुका है। इसके बाद के राउंड पंचगनी, कोच्चि और बेंगलुरु में होंगे।
भोपाल मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सैयद आसिफ अली ने बताया कि 27 अक्टूबर को सुबह फादर एंजिल स्कूल के सामने ग्राउंड में यह आयोजन होगा। इसके लिए प्रैक्टिस राउंड 26 अक्टूबर को सुबह करीब 10:30 बजे होगा। उन्होंने कहा कि इस इवेंट में कई प्रकार की विदेशी बाइक्स और देश के विभिन्न हिस्सों से राइडर्स भोपाल पहुंच रहे हैं। इसे देखने के लिए शहरवासियों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए एक विशेष ट्रैक भी तैयार किया गया है।
यह होती है सुपरक्रॉस चैम्पियनशिप
डर्ट बाइक चैम्पियनशिप में सुपरक्रॉस ट्रैक को जंप वाले ट्रैक के रूप में जाना जाता है, जिसमें तेज स्पीड गाड़ी पर नियंत्रण दिखाना होता है। भोपाल के ट्रैक में 10 अलग-अलग प्रकार की जंप्स बनाई गई हैं, जिनमें मुख्य रूप से टेबल टॉप, कट टेबल टॉप, डबल जंप, वूप्स, सिंगल जंप, डबल जंप और वॉल टर्न शामिल हैं।