मुहूर्त ट्रेडिंग पर ये शेयर कराएंगे कमाई, एक्सपर्ट ने बताए टॉप 10 स्टॉक, क्या दांव लगाना चाहेंगे?
नई दिल्ली: इस बार दिवाली पर शेयर मार्केट 1 नवंबर को बंद रहेगी। हालांकि इस दौरान शाम 6 बजे से 7 बजे तक एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। जो लोग शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, वे इस समय शेयर खरीदना शुभ मानते हैं। ऐसा माना जाता है कि जिन शेयरों को इस मुहूर्त ट्रेडिंग में खरीदा जाता है वे आगे चलकर अच्छा रिटर्न देते हैं।अगर आप भी मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इनकी खरीदारी समझदारी से करें। कहीं ऐसा न हो कि जो शेयर आप खरीदें वे आगे चलकर आपका ज्यादा नुकसान करा दें। हालांकि शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिमभरा तो है लेकिन समझदारी से करें तो जोखिम को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
एक्सपर्ट ने सुझाए कुछ शेयर
मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कौन से शेयर खरीदें, इसे लेकर एक्सपर्ट ने कुछ नाम सुझाए हैं। इनमें कई सेक्टर के शेयर शामिल हैं। जानकारों के मुताबिक से शेयर अगले एक साल में 50 फीसदी या इससे ज्यादा भी रिटर्न दे सकते हैं। जानकार कहते हैं कि अपने पोर्टफोलियो में लगभग हर सेक्टर के शेयर रखें। खासतौर से ऐसी कंपनियों के शेयर, जिनकी मार्केट में ग्रोथ है। जैसे सेमीकंडक्टर, ग्रीन एनर्जी, टेलीकॉम आदि।