अनिल अंबानी की कंपनी पर तीन साल का बैन, सरकार को फर्जी बैंक गारंटी देने का है आरोप
नई दिल्ली: अनिल अंबानी की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। अनिल धीरूभाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर अपना कर्ज कम करके ग्रीन एनर्जी सेक्टर में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में थीं। लेकिन सरकारी कंपनी सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SECI) ने फर्जी बैंक गारंटी जमा करने के आरोप में रिलायंस पावर और उसकी सहायक कंपनियों को अगले तीन साल तक किसी भी अनुबंध के लिए बोली लगाने से प्रतिबंधित कर दिया है। देश में रिन्यूएबल एनर्जी कार्यान्वयन एजेंसियों में से एक एसईसीआई ने एक बयान में कहा कि जून में जारी 2000 मेगावाट की स्टैंडअलोन बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के लिए निविदा में उसने पाया कि रिलायंस एनयू बीईएसएस ने ईएमडी के अगेंस्ट जो बैंक गारंटी एनडोर्समेंट सौंपा था वह फर्जी था।