गैस एजेंसी संचालक को धमकाने वाला बदमाश गिरफ्तार, 15 दिन बाद ग्राहकों को मिली राहत, अफसरों की मौजूदगी में बंटे सिलेंडर

भोपाल। शाहपुरा क्षेत्र में स्थित राय गैस एजेंसी जिस बदमाश जीतू यादव की वजह से बंद हुई थी, पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं जिला प्रशासन ने एजेंसी को खुलवाकर सिलेंडरों की आपूर्ति शुरू करवा दी। एजेंसी संचालक राजेश व्यास को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने आश्वासन दिया है कि वह बिना डरे एजेंसी का संचालन करें। पुलिस की मौजूदगी में गोदाम से सभी उपभोक्ताओं के घरों तक सिलेंडर भेजे गए।बता दें कि बदमाश की धमकी से डरकर एजेंसी संचालक द्वारा दफ्तर पर ताला डालने व गैस सिलेंडर की आपूर्ति ठप होने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया और आरोपित पर कार्रवाई की गई।

एसडीएम की मौजूदगी में वितरित हुए सिलेंडर

राय गैस एजेंसी और उसके गोदाम से एसडीएम कोलार रविशंकर राय की मौजूदगी में सिलेंडरों का वितरण शुरू किया गया। यहां जिला आपूति नियंत्रक मीना मालाकार और खाद्य अमला भी मौजूद था। बता दें कि पिछले 15 से 20 दिनों से इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं के घरों पर पुलिस की मौजूदगी में सिलेंडर वाहन भेजकर आपूर्ति कराई गई है। साथ ही एजेंसी पर पहुंचे सभी उपभोक्ताओं को भी सिलेंडर दिए गए। दरअसल कोलार के बदमाश जीतू यादव की धमकी के डर से संचालक ने सिलेंडरों की आपूर्ति बंद कर दी थी।

कर्मचारियों के दर्ज किए बयान

जिला खाद्य विभाग की टीम मंगलवार को राय गैस एजेंसी पहुंची और दस्तावेजों की जांच की। एजेंसी के मालिक, प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए गए। इन बयानों के आधार पर ही प्रशासन अब आगामी कार्रवाई करेगा। वहीं कोलार और चूनाभट्टी पुलिस ने भी जीतू यादव के बारे में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है।

बंद थी सिलेंडरों की आपूर्ति

राय गैस एजेंसी के मालिक राजेश यादव ने बताया कि जीतू यादव ने दो महीने पहले कोलार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को सिलेंडर देने पर रोक लगवाई थी। उसने शाहपुरा स्थित एजेंसी कार्यालय में आकर सुजीत मराठे को धमकाया था। इसके बाद से एजेंसी से सिलेंडर की आपूर्ति बंद हो गई थी। पुलिस अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। तीन दिन पहले कलेक्टर से शिकायत की थी, इसके बाद कार्रवाई शुरू हुई है।
इनका कहना है
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन सहित राय एजेंसी के मालिक ने शिकायत की थी कि एक बदमाश ने सिलेंडरों की आपूर्ति बंद करवा दी है। इससे मंगलवार को टीम को भेजकर एजेंसी खुलवाकर सिलेंडरों की आपूर्ति शुरू करवाई गई है।
– कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर
गैस एजेंसी संचालक को धमकी देने वाले आरोपित जीतू यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एजेंसी पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है।
– हरिनारायणाचारी मिश्र, पुलिस आयुक्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button