गलती से हुई मुलाकात और जिंदगी बदल गई, जानिए रेखा और राकेश झुनझुनवाला की पहली मुलाकात की कहानी

मुंबई: राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का नाम आपने जरूर सुना होगा। दुनिया उन्हें ‘बिग बुल’ (Big Bull) के नाम से जानती है। उन्होंने मात्र 5,000 रुपये से 40,000 करोड़ रुपये का साम्राज्य खड़ा किया। यह उनकी पत्नी रेखा के साथ उनकी साझेदारी की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। दरअसल, राकेश ने जो कंपनी ‘रेअर एंटरप्राइजेज’ (RaRe Enterprises) बनाई है वह पत्नी के नाम पर ही है। इन दोनों के बीच पहली मुलाकात गलती से हुई थी।

राकेश का रिश्ता किसी और के लिए आया था

राकेश झुनझुनवाला का रिश्ता रेखा की कज़िन के लिए आया था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर था। रेखा से मुलाक़ात के बाद दोनों की ज़िंदगी हमेशा के लिए बदल गई। एक मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाली रेखा, जिनके पास गाड़ी, AC जैसी सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं थीं, एक ऐसे शख्स के साथ जीवन बिताने जा रही थीं, जिसके पास ये सब नहीं था। उन्होंने ईटी के साथ इंटरव्यू में कहा था “दरअसल, राकेश का विवाह प्रस्ताव मेरी चचेरी बहन के लिए था।”

उस समय संघर्ष कर रहे थे राकेश

राकेश, एक इनकम टैक्स ऑफिसर के बेटे थे। उस समय, शेयर बाजार में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे थे। उनके पास न तो गाड़ी थी और न ही AC। लेकिन रेखा ने राकेश के सपनों और उनकी लगन में अपना भविष्य देखा। साल 1990 में बजट से पहले राकेश का एक बड़ा दांव सही साबित हुआ और उन्हें बड़ा मुनाफा हुआ। यहीं से उनकी सफलता का सफ़र शुरू हुआ।

हमेशा साथ रहीं रेखा

रेखा हमेशा उनके साथ रहीं। उनके हर उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया। रेअर एंटरप्राइजेज, जिसका नाम राकेश और रेखा के नाम के पहले दो अक्षरों से बना है, उनकी साझेदारी का प्रतीक है। राकेश का ज़्यादातर निवेश शेयर बाजार में था, लगभग 99% संपत्ति 45 लिस्टेड और अनलिस्टेड कंपनियों में। रेखा को राकेश से एक बड़ा शेयर पोर्टफोलियो मिला, जिसमें सबसे ज़्यादा कीमत टाटा समूह की कंपनी टाइटन के शेयरों की है।

रेखा की पसंद अलग

राकेश, जिन्हें भारत का वॉरेन बफे कहा जाता था, ने सिर्फ़ शेयर बाजार में निवेश करके 10 बिलियन डॉलर का साम्राज्य खड़ा किया। लेकिन रेखा अब रियल एस्टेट में भी निवेश कर रही हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने रियल एस्टेट में निवेश करना शुरू कर दिया है, हालांकि राकेश को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं थी।” उन्होंने आगे कहा, “उनके निधन के बाद, मुझे लगा कि ज़मीन-जायदाद में निवेश करना ज़रूरी है।”

कहां खरीदी प्रॉपर्टी

रेखा ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और चांदीवली में 1,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का निवेश ऑफिस स्पेस में किया है, जहां ड्यूश बैंक भी उनका किरायेदार है। उन्होंने वॉकेश्वर में मकान भी ख़रीदे हैं। राकेश और रेखा की एक बेटी निष्ठा है, जो 2004 में पैदा हुई थी। उनके जुड़वां बेटे आर्यमन और आर्यवीर 2009 में पैदा हुए थे। राकेश और रेखा की कहानी बताती है कि सच्ची साझेदारी सुख-सुविधाओं पर नहीं, बल्कि आपसी सम्मान, साझा मूल्यों और मुश्किल समय में एक-दूसरे का साथ देने पर टिकी होती है। उनकी मुलाक़ात भले ही एक इत्तेफ़ाक़ थी, लेकिन उनका साथ बेहद ख़ास था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button