क्लास में गंदी हरकत करते हैं, गलत तरीके से छूते हैं… भोपाल के सीएम राइज स्कूल में टीचर पर लगे आरोप, पुलिस तक पहुंचा मामला

भोपाल: जहांगीराबाद के एक स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक पर छात्रों के स्वजनों ने गलत हरकत के आरोप लगाए हैं। स्वजन शिकायत लेकर गुरुवार सुबह स्कूल पहुंचे और प्राचार्य को शिकायत की। इसके बाद उन्होंने जहांगीराबाद थाने में भी शिकायत की।पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। हालांकि पुलिस को मामला संदिग्ध लगा और मामले को जांच ले लिया है। थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि एके पांडे स्कूल में शिक्षक हैं। उनके विरुद्ध तीन छात्रों के स्वजन गलत तरह की हरकतें करने की शिकायत लेकर पहुंचे थे।

2 छात्राओं और 1 छात्र ने लगाए आरोप

  • आरोप लगाने वालों में 2 छात्राएं और 1 छात्र है। 6ठीं क्लास की एक छात्रा ने पुलिस को बताया कि शिक्षक क्लास में गलत हरकत करते हैं और गलत तरीके से छूने की कोशिश करते हैं।
  • वहीं स्वजनों का कहना है कि शिक्षक ने उनके बच्चों के साथ अभद्रता की और उनको सजा के दौर पर खिड़की पर उल्टा लटकाया है। यह बात बच्चों ने उन्हें बताई थी। शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे थे।
  • यहां अन्य छात्रों के स्वजन भी पहुंच गए और स्कूल में जमकर हंगामा किया, बाद में स्वजनों ने जहांगीराबाद थाने में भी शोर मचाया। आरोप है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है।
  • घर से भागकर शादी की तो पत्नी के स्वजनों ने की पति की पिटाई

    राजधानी भोपाल में अपराध से जुड़ी एक अन्य खबर में मिसरोद इलाके की बीडीए कालोनी में एक नवविवाहित पति की उसकी पत्नी के स्वजनों ने पिटाई कर दी। दंपति दूर के रिश्तेदार थे और उनके बीच लंबे समय से प्रेम-प्रसंग था, एक महीने पहले वे अपने-अपने घरों से भागकर आए थे और भोपाल में शादी की थी।

    पत्नी के स्वजनों को जानकारी मिली तो, वे उनके बीडीए कॉलोनी स्थित घर पहुंचे, जहां उन्होंने पति से मारपीट की और अपनी बेटी को लेकर घर वापस चले गए। घायल युवक को उसके दोस्तों ने पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती करवाया। मिसरोद थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है।

  • पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय मोनू साहू मूलत: गैरतगंज,जिला रायसेन का रहने वाला था। उसका दूर की रिश्तेदार एक युवती से प्रेम प्रसंग कई वर्षों से था। दोनों ने पिछले महीने आर्य समाज के मंदिर में प्रेम विवाह किया था और यहां बीडीए कालोनी में रह रहे थे। युवक सलैया पर फूल माला बेचने का काम करता था। युवती के स्वजन उनकी लंबे समय से तलाश कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button