देश का कौन सा एयरपोर्ट दुनिया भर के 150 शहरों को जोड़ता है? मुंबई नहीं है यह
नई दिल्ली: एक जमाना था जबकि मुंबई देश का ऐसा एयरपोर्ट था, जिससे सबसे ज्यादा शहरों की फ्लाइट थी। यह देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट भी था। लेकिन यह खिताब मुंबई एयरपोर्ट से दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डा (IGI Airport) ने छीन लिया है। अब यह देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन गया है। यही नहीं, इसके ताज में एक नया नगीना हाल ही में जुड़ा है। जी हां, दिल्ली एयरपोर्ट अब देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है जो 150 जगहों से जुड़ा है।