डोनाल्ड ट्रंप की तरह दिखता है यह हीरा… सूरत की कंपनी ने तीन महीने की मेहनत से बनाया

नई दिल्ली: डायमंड सिटी के नाम से मशहूर गुजरात के सूरत की एक कंपनी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे के आकार का एक अनूठा हीरा तैयार किया है। लैब में हीरे बनाने वाली कंपनी ग्रीनलैब डायमंड्स ने इसे 4.7 कैरेट के डायमंड से तैयार किया है। कंपनी का कहना है कि उसे इस हीरे को तैयार करने, तराशने और पॉलिश करने में तीन महीने का समय लगा। इस हीरे को केमिकल वेपर डिपोजिशन (CVD) से तैयार किया गया है। इस कंपनी ने पहले 7.5 कैरेट का हीरा बनाया था जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका दौरे में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन को गिफ्ट किया था।