सुभाष घई और उनकी वाइफ मुक्ता ने मुंबई में बेचा अपार्टमेंट
इन दिनों हर तरफ ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले की चर्चा है। भारतीय फैंस को क्रिस मार्टिन और उनकी टीम ने रॉक म्यूजिक का जबरदस्त डोज दिया है। मुंबई के बाद अहमदाबाद में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहे हैं। सोशल मीडिया पर कॉन्सर्ट के वीडियोज वायरल हैं। वहां के मैनेजमेंट की जमकर तारीफ हो रही है। लेकिन इन सब के बीच दिलजीत दोसांझ एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गए हैं, जिन्होंने अपने ‘दिल-लुमिनाती’ टूर के दौरान यह बयान दिया था कि जब तक कॉन्सर्ट्स के आयोजन के लिए देश में बुनियादी ढांचे में सुधार नहीं होता, वह आगे कभी ऐसा टूर प्लान नहीं करेंगे। हालांकि, बाद में दिलजीत ने इस पर सफाई भी थी कि उन्होंने यह सिर्फ चंडीगढ़ वाले इवेंट के लिए कहा था।