न्यूनतम वेतन को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रदर्शन

बीजापुर । बीजापुर जिले में शहीद जवानों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृहग्राम रवाना किया गया है। वहां पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ जवानों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
डीजीपी अरुण देव गौतम ने कहा कि, डीआरजी के बहादुर जवान नरेश ध्रुव और एसटीएफ के जवान वासित रावटे को श्रद्धांजलि दी गई। इन जवानों ने बड़े ऑपरेशन में अपनी महती भूमिका निभाई। मुठभेड़ में हमें बड़ी सफलता मिली, जिसमें 31 नक्सली मारे गए। इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया बेहद दुर्गम स्थल है वहां पर घुसकर उन्होंने नक्सलियों को घेरा। उनकी वीरता और शहादत साथी जवानों को प्रेरणा देगी।
जब तक हथियार बंद नक्सली घूमते रहेंगे तब तक मिशन जारी रहेगा : DGP गौतम
डीजीपी अरुण देव गौतम ने आगे कहा कि, बहुत बड़ी सफलता मिली है। नेशनल पार्क एरिया जो निर्जन और दुर्गम स्थान है वहां पर जाकर 31 नक्सलियों को ढेर किया गया, यह बड़ा बहुत ऑपरेशन था। आने वाले दिनों में ऑपरेशन और भी तेज किया जाएगा। जब तक हथियार बंद नक्सली इलाके में घूमते रहेंगे हमारा मिशन जारी रहेगा।
डीजीपी अरुण देव गौतम ने आगे कहा कि, बहुत बड़ी सफलता मिली है। नेशनल पार्क एरिया जो निर्जन और दुर्गम स्थान है वहां पर जाकर 31 नक्सलियों को ढेर किया गया, यह बड़ा बहुत ऑपरेशन था। आने वाले दिनों में ऑपरेशन और भी तेज किया जाएगा। जब तक हथियार बंद नक्सली इलाके में घूमते रहेंगे हमारा मिशन जारी रहेगा।
हिड़मा के पूवर्ती गांव के बाद अबूझमाड़ के इलाके को नक्सलियों का गढ़ माना जाता था लेकिन जवानों ने उन जगहों पर कैंप खोल लिए। इससे नक्सलियों ने अपना नया ठिकाना ढूंढा और इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में अपना डेरा जमाया हुआ था। अब हमारे जवान वहां तक भी पहुंच चुके हैं। इस तरह से बस्तर में नक्सलियों के छिपने के लिए अब कोई जगह नहीं बची है।