राजकुमार राव की हल्दी खत्म होने का नाम नहीं ले रही, टीजर देख नहीं थमेगी आपकी हंसी

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर रिलीज हो गया है। रोमिंटिक कॉमेडी इस फिल्म में राजकुमार राव ‘स्त्री 2’ के बाद अपने इसी अंदाज में सबको गुदगुदाते नजर आ रहे हैं।

‘स्त्री 2’ प्रड्यूसर दिनेश विजान एक बार फिर से राजकुमार राव के साथ अपने दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं। एक छोटे-शहर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के इस टीजर में भरपूर मसाला दिख रहा है, जो लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने का दम रखती है।

राजकुमार राव की शादी में कुछ तो बड़ा झोल है

फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बू की लव स्टोरी जैसे-तैसे शादी तक तो पहुंच जाती है, लेकिन ये शादी हल्दी तक ही आकर सिमट जा रही है। हालांकि, इसके पीछे माजरा क्या है इसे टीजर में डिस्क्लोज़ नहीं किया गया है। लेकिन, इतना साफ है कि राजकुमार राव की शादी में कुछ तो बड़ा अड़ंगा है। यानी राजकुमार राव हर बार सोते हैं और उठकर देखते हैं तो पाते हैं कि उनकी हल्दी की ही तैयारी हो रही है।

हर बार राजकुमार राव 29 तारीख में ही अटके दिख रहे हैं

इस कहानी में हर बार वो 29 तारीख में ही अटके दिख रहे हैं जबकि शादी 30 को है। अब ये क्या कहानी है इसका सच तो फिल्म देखकर ही पता लगेगा। फिलहाल टीजर देखकर लोग काफी मौज ले रहे हैं। लोगों ने कहा है- कॉन्सेप्ट डिफरेंट और इंटरेस्टिंग लग रहा। एक ने कहा- सबसे मजेदार 0:11 पर राव का डायलॉग है। वहीं किसी ने लिखा है- लास्ट डायलॉग एपिक है। एक ने कहा- लगता है सुपरहिट फिल्मों का नया ब्रैंड बनने जा रहा है मैडॉक। लोगों को ये टीजर काफी पसंद आ रहा है।

फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही

बता दें कि मैडॉक फिल्म्स की ‘भूल चूक माफ’इसी साल 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button