अब केवल एक ही ऐप से मिलेगी सारे निवेश की जानकारी, धोखाधड़ी से बच पाएंगे इन्वेस्टर्स

नई दिल्ली: अब रिटेल निवेशक Unified इन्वेस्टर ऐप के जरिए सिंगल लॉगिन सिस्टम से अपनी दोनों डिपॉजिटरी की पोजीशन (CDSL, NSDL), होल्डिंग्स, तमाम ट्रांजेक्शन्स, फाइनैंशल डेटा, म्यूचुअल फंड, ट्रेडिंग पोजिशन से लेकर सभी तरह की असेट अपने पोर्टफोलियो में देख सकते है। इसमें रिटेल निवेशकों की पहुंच को मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टियूशंस (MIIs) में महत्त्वपूर्ण फाइनैंशल डेटा तक आसान किया गया है। चूंकि यह इन्फॉर्मेशन सीधा क्लियरिंग कॉरपोरेशन, डिपॉजिटरी और एक्सचेंज से आएगी, तो ऐसे में निवेशक किसी भी तरह की धोखाधड़ी से भी बचेंगे।
क्या होगा फायदा
इस नए यूनिफाइड ऐप की सुविधाओं को CDSL द्वारा MyEasl ऐप और NSDL द्वारा SPEED- ऐप पर एक्सेस किया जा सकता है SEBI के इस इनीशिएटिव को दोनों डिपॉजिटरी के सहयोग से बनाया गया है। मौके पर CDSL के MD & CEO नेहल बोरा ने कहा, ‘इसमें दोनों डिपॉजिटरों की सूचनाओं को एक साथ जोड़ दिया गया है, जिससे निवेशकों को रिस्क की बेहतर निगरानी मिलेगी।’ वहीं, NSDL के MD & CEO विजय चंडोक ने कहा, ‘अब आपके प्राइमरी डिपॉजिटरी होल्डिंग अकाउंट के बावजूद, आप अपने सभी निवेशों, मार्जिन पॉजिशन और होल्डिंग स्टेटमेंट को एक ही स्थान पर एक्सेस कर सकते हैं।’
REITS, InvITs के लिए फ्रेमवर्क
सेबी ने गुरुवार को फंड जुटाने को और अधिक कुशल बनाने के लिए REITS और InvErs द्वारा फास्ट ट्रैक फॉलो- ऑन ऑफर शुरू करने के लिए एक फ्रेमवर्क का प्रस्ताव दिया। सेवी ने आवंटित REITS (रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट) और InVITS (इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट) को यूनिट्स के प्रेफरेंशियल इश्यू के लिए तीन साल की लॉक-इन व्यवस्था का प्रस्ताव दिया है। सेबी ने प्रस्तावों पर 13 मार्च तक सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी है।