रश्मिका मंदाना ने बताया था ‘एनिमल’ के सेट पर कैसा था रणबीर का असल में व्यवहार, ऑफ कैमरा क्यों रोई थीं एक्ट्रेस

फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के किरदार रणविजय ने गीतांजलि यानी रश्मिका मंदाना का दिल तोड़ दिया था। वहीं पर्दे के पीछे रणबीर कपूर ने रश्मिका मंदाना को इमोशनल कर दिया था। रश्मिका ने फिल्म ‘एनिमल’ के सेट का ये किस्सा खुद सुनाया है।
रश्मिका मंदाना सेट पर ऑफ-कैमरा भी रोई हैं
फिल्म में दोनों एक्टर्स के बीच प्यार, जुनून और धोखे वाले कई इमोशंस हैं। ये फिल्म एक बेटे और उसके पिता की कहानी थी, लेकिन रणविजय और गीतांजलि की प्रेम कहानी हमारे दिलों में एक खास जगह बनाने में कामयाब रही। बस एक बात जो लोगों को पसंद नहीं आई वो ये थी कि रणबीर के किरदार ने रश्मिका को ऑनस्क्रीन रुला दिया। क्या आप जानते हैं कि रश्मिका सेट पर ऑफ-कैमरा भी रोई हैं
‘मैं शिकायत कर रही थी कि मेरा नाश्ता कितना बोरिंग है’
कुछ महीने पहले ‘मैशेबल’ के साथ हुई बातचीत में रश्मिका ने फिल्म के सेट का किस्सा सुनाया था। उन्होंने बताया कि रणबीर ने उनकी फिल्म के सेट पर उनके लिए खाना मंगवाया था। वह कहती दिखीं, ‘एनिमल के लिए, जब हम शूटिंग कर रहे थे तो मैं शिकायत कर रही थी कि मेरा नाश्ता कितना बोरिंग है। और अगले दिन उन्होंने कितने अच्छे और कितने प्यारे तरीके से मेरे लिए नाश्ता मंगवाया। उन्होंने अपने रसोइए से खाना बनवाया। उन्होंने मेरे लिए नाश्ता मंगवाया, देखकर मैं रोने लगी।’
‘मैंने कहा- हम हैदराबाद से कुक नहीं ला सकते ‘
रश्मिका ने याद किया, ‘उन्होंने कहा कि तुम वो बोरिंग खाना क्यों खा रहे हो? मैंने कहा- तुम्हारे पास अच्छे कुक हैं न, हमारे पास नहीं हैं। हम आम आदमी हैं, इसलिए हम हैदराबाद से कुक नहीं ला सकते और सब नहीं।’ खैर, रणबीर ने कई बार कहा है कि वह अपने दिवंगत पिता ऋषि कपूर और दिवंगत दादा राज कपूर की तरह ही खाने के बहुत शौकीन हैं। रश्मिका की यह कहानी सुनकर अब यह साफ है कि रणबीर को न केवल खाने का शौक है, बल्कि अपने को-स्टार को घर का बना टेस्टी खाना खिलाना भी पसंद है।’
बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं रश्मिका
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका फिलहाल अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई बॉलीवुड फिल्म ‘छावा’ की सफलता का लुत्फ उठा रही हैं, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल भी हैं। दूसरी ओर, रणबीर, विक्की और आलिया भट्ट के साथ संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘लव एंड वॉर’ की तैयारी कर रहे हैं ।