मध्य प्रदेश में 2.1 लाख करोड़ का निवेश करेंगे गौतम अडानी, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

नई दिल्ली: देश का तीसरा सबसे बड़ा औद्योगिक घराना अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में 2.1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी में है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने खुद इसकी जानकारी दी है। अडानी ने भोपाल में मध्य प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप मध्य प्रदेश में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुका है। ग्रुप ने ऊर्जा, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मैन्यूफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और एग्री बिजनस में यह निवेश किया है। इससे राज्य में 25,000 से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं। दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। वहीं समापन समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने क्या कहा

इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि गौतम अडानी के विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की प्रगति को नई दिशा भी मिलेगी। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी का भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्वागत है। आपके आगमन से मध्य प्रदेश में निश्चित ही निवेश और विकास के नए द्वार खुलेंगे। साथ ही, आपके विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर और राज्य की प्रगति को नई दिशा भी मिलेगी।’

समिट में सहभागिता के लिए 25 हजार से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। इनमें 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इसमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्य दूत शामिल हैं। मेक इन इंडिया में मध्य प्रदेश में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कई औद्योगिक क्षेत्रों में निवेश आकर्षित किया जा रहा है। पीथमपुर, मंडीदीप, मालनपुर और मेघनगर जैसे औद्योगिक हब इस अभियान को गति दे रहे हैं। वहीं स्टार्ट-अप इंडिया इंदौर और भोपाल में आईटी और स्टार्ट-अप हब विकसित किए जा रहे हैं। इससे प्रदेश में इनोवेशन और नई तकनीक आधारित उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button