सोने की कीमत में 3 महीने में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट, क्या यह खरीदारी का मौका है

नई दिल्ली: डॉलर इंडेक्स में लौटी मजबूती के बीच पिछले हफ्ते गोल्ड अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2.7% टूटकर 2,858 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। यह पिछले करीब 3 महीनों में सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही। देसी बाजार में एमसीएक्स पर यह 2% से अधिक की साप्ताहिक नरमी के साथ 84,219 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि गोल्ड का आउटलुक अच्छा बना हुआ है और जल्दी ही यह 3,000 डॉलर प्रति औंस के पार चला जाएगा।
कामा जूलरी के एमडी कोलिन शाह ने कहा, ‘ट्रेड वॉर और जियोपॉलिटिकल टेंशन से जुड़ी अनिश्चितता के चलते गोल्ड प्राइसेज को सपोर्ट बना हुआ है। हमारा अनुमान है कि इंटरनैशनल मार्केट में गोल्ड जल्दी ही 3000 डॉलर प्रति औंस और देसी बाजार में 88000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर छू लेगा।’ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा के खिलाफ टैरिफ लगाने के साथ चीन पर 10 के बजाय 20% इंपोर्ट ड्यूटी लगाने का ऐलान किया है।