सीएमएचओ ने परिवार नियोजन जागरूकता रथ को दिखाई हरी झण्डी

अम्बिकापुर। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत मिशन परिवार विकास मेला का आयोजन 11 से 22 मार्च को किया जा रहा है। पखवाडे़ का आयोजन समस्त विकासखण्ड सहित मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में किया जा रहा है, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0पी0एस0 मार्को ने बताया कि जिले में 11 से 22 मार्च तक मिशन परिवार विकास अभियान चलेगा।  सीएमएचओ डॉ0 पी0एस0मार्को द्वारा परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 राजेश भजगावली, डॉ0 वाई0के0किण्डो, डॉ0 पुष्पेन्द्र राम, डॉ0 श्रीकांत सिंह, कम्बी राव, श्रीमती अर्चना पैकरा, अर्चना गुप्ता एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। अभियान के तहत जागरूकता हेतु योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

दंपती संपर्क पखवाड़े के दौरान आमजन में जागरुकता लाने के लिए सही उम्र में शादी, शादी के बाद कम से कम 2 साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतराल व प्रसव के बाद या गर्भपात के बाद परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों पर जोर दिया जाएगा। परिवार नियोजन सेवा सप्ताह के दौरान प्रथम रेफरल इकाइयों में नसबंदी शिविर का आयोजन किया जाएगा। संस्थागत प्रसव के बाद लगभग 60 प्रतिशत व सुरक्षित गर्भपात के बाद लगभग 90 प्रतिशत दंपतियों में परिवार नियोजन की मांग है। इसे ध्यान में रखते हुए अभियान के दौरान प्रसव के बाद महिला नसबंदी एवं कॉपर टी संस्थापन पर विशेष बल दिया जाएगा। इसके लिए प्रसव कक्ष में परिवार कल्याण परामर्शी, एएनएम, स्टाफ नर्स के माध्यम से प्रसव एवं गर्भपात के लिए आई इच्छुक महिलाओं को उत्प्रेरित करते हुए सुविधा प्रदान कराई जाएगी। परिवार नियोजन के बढ़ावा देने हेतु स्वस्थ दम्पत्ति, खुशहाल दम्पत्ति, सास-बहु सम्मेलन तथा जागरूकता हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

परिवार विकास मिशन के मुख्य उद्देश्यः परिवार नियोजन सेवाओं तक पहुंच बढ़ाना, मिशन का मुख्य उद्देश्य है कि लोग परिवार नियोजन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें और उन्हें विश्वसनीय सेवाएं उपलब्ध हों, गर्भनिरोधकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना, मिशन गर्भनिरोधकों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने और उनकी गुणवत्ता में सुधार करने पर भी ध्यान केंद्रित करता है. जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना, मिशन का उद्देश्य प्रजनन दर को कम करके जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करना है, महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार, परिवार नियोजन के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार करना भी मिशन का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है, शिशु मृत्यु दर को कम करनाः परिवार नियोजन से शिशु मृत्यु दर को कम करने में भी मदद मिलती है, जनजाति क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाना, मिशन जनजातीय क्षेत्रों में परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता लाना।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button