न अंबानी, न अडानी… मार्केट की गिरावट से इस शख्स को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान, जानें कितनी कम हुई नेटवर्थ

नई दिल्ली: शेयर मार्केट में इस साल जबरदस्त गिरावट आई है। इस गिरावट के कारण कई भारतीय अमीरों की संपत्ति में भी बड़ी गिरावट आई है। अंबानी से लेकर अडानी तक की नेटवर्थ इस साल काफी कम हुई है। वहीं बात अगर नेटवर्थ में सबसे ज्यादा गिरावट की करें तो इसमें एक कारोबारी ऐसा है, जिसे अंबानी और अडानी से ज्यादा नुकसान हुआ है। इस साल इस शख्स की नेटवर्थ 25 फीसदी कम हो गई है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक इस साल जिन भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में कमी आई है उनमें मुकेश अंबानीगौतम अडानी, शिव नाडर, शापूर मिस्त्री आदि शामिल हैं। हालांकि कुछ भारतीय अरबपति ऐसे भी हैं जिनकी संपत्ति में इस साल तेजी आई है। यानी उन्हें एक रुपये का भी नुकसान नहीं हुआ। इनमें सुनील मित्तल, लक्ष्मी मित्तल, राधाकृष्ण दमानी, उदय कोटक आदि का नाम शामिल है।

किसे हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

इस साल सबसे ज्यादा नुकसान आरजे कॉर्प के फाउंडर और चेयरमैन रवि जयपुरिया को हुआ है। आरजे कॉर्प खाने-पीने की चीजें, हेल्थ सर्विस और एजुकेशन जैसे कई सेक्टर में काम करती है। इनकी कंपनी वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) बॉटलिंग के कारोबार से जुड़ी है। यह पेप्सिको को बोतल बनाकर देती है। साथ ही यह कंपनी कई और कारोबार से जुड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button