लिप-बू टैन कौन हैं जिन्हें सौंपी गई Intel की कमान, ट्रंप की हसरतों को क्या लगा पाएंगे पंख?

नई दिल्ली: इंटेल ने अपने पूर्व बोर्ड सदस्य और चिप इंडस्ट्री के दिग्गज लिप-बू टैन को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 18 मार्च से प्रभावी होगी। इसके साथ ही, कंपनी ने संकेत दिए हैं कि वो अपने चिप डिजाइन और निर्माण कार्यों को अलग नहीं करेगी। टैन की नियुक्ति पूर्व CEO पैट गेल्सिंगर को हटाए जाने के तीन महीने बाद हुई है। गेल्सिंगर की महंगी और महत्वाकांक्षी योजनाएं कंपनी को उबारने में नाकाम रहीं और निवेशकों का विश्वास डगमगा गया। टैन जो पहले इंटेल बोर्ड के सदस्य थे, को चिप इंडस्ट्री में उनके गहरे अनुभव और स्टार्टअप्स में निवेशक के रूप में उनकी भूमिका के कारण सीईओ पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर में इंटेल बोर्ड ने उनसे इस पद के लिए अपनी रुचि के बारे में बात की थी। इस खबर के बाद इंटेल के शेयरों में 12% की तेजी देखी गई। विश्लेषकों ने इस कदम का स्वागत किया है। कहा है कि इससे कंपनी में स्थिरता आएगी। 2024 में कंपनी के शेयरों में 60% की गिरावट आई थी।