भारत यही तो है… सचिन तेंदुलकर ने ‘घर’ में घुसकर युवराज सिंह को रंगों में डुबोया तो युसूफ पठान पर भी बरसी पिचकारी

रायपुर: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ियों वाली इंडिया मास्टर्स फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी भारत की होली मनाते नजर आए। रायपुर में होली के रंगों में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, अंबाती रायुडू, युसूफ पठान सहित इंडिया मास्टर्स टीम डूबी नजर आई। सचिन ने अपनी गैंग के साथ मिलकर युवराज के होटल रूम पर धावा बोला और जमकर रंग लगाया तो युसूफ पठान पर भी खूब पिचकारी बरसी। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने इस पूरे अद्भुत मोमेंट का वीडियो शेयर करते हुए अपने चाहने वालों को होली की बधाई दी।