सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बीच ‘जंग’, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को हराकर फाइनल में मारी एंट्री

रायपुर: वेस्टइंडीज मास्टर्स ने दिनेश रामदीन के अर्धशतक और ब्रायन लारा की समान रूप से प्रभावीशाली पारी के अलावा टीनो बेस्ट के चार विकेट की बदौलत श्रीलंका मास्टर्स पर छह रन की जीत दर्ज की। इसके साथ ही रविवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स के साथ होने वाले इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 के खिताबी मुकाबले में खेलने का हक हासिल कर लिया। इंडिया मास्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री मारी थी।