1 लाख से 1 करोड़… छोटी सी आटा चक्की बनी ब्रांड, शार्क टैंक जज अनुपम मित्तल का लगा है पैसा

नई दिल्ली: शार्क टैंक इंडिया के जज अनुपम मित्तल ने ‘शर्मा जी का आटा’ ब्रांड में अपने 18 महीने पुराने इन्वेस्टमेंट पर बड़ा अपडेट दिया है। पुणे की एक छोटी सी चक्की से शुरू हुआ यह बिजनेस अब 20,000 वर्ग फीट की फैक्ट्री में बदल गया है। चक्की से पहले सिर्फ 1 लाख रुपये महीने कमाई होती थी। अब मासिक कमाई 1 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गई है। मित्तल ने इस सफलता को तेज फंडिंग या बड़े पैमाने पर विस्तार का कमाल नहीं, बल्कि दृढ़ता की कहानी बताया है।