पीथमपुर में 350 किमी की गति से दौड़ने वाली कार में मंत्री महेंद्रनाथ पांडेय ने किया सफर

इंदौर
 पीथमपुर के नजदीक विश्व स्तरीय एशिया के सबसे बड़े आटो टेस्टिंग ट्रैक नेट्रेक्स का बुधवार को केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय अवलोकन किया। जिसमें नेट्रेक्स की स्थापना से लेकर वर्तमान तक नेट्रेक्स की लगातार प्रगति को वीडियो के माध्यम से मंत्री पांडेय को दिखाया गया। इसके बाद मंत्री द्वारा नेट्रेक्स के सभी हाई स्पीड और अन्य ट्रेकों पर पहुंचे और वहां टेस्टिंग के लिए पहुंचे।

अत्याधुनिक नवनिर्मित 350 किमी प्रतिघंटा चलने वाली 2 सीटर और 4 सीटर कार में सफर का आनंद लिया। इस दौरान कार की स्पीड डेढ़ सो से 200 किलोमीटर प्रति घंटा ही रखने के निर्देश चालक को दिए। इस तरह केंद्रीय मंत्री के अलावा एसडीएम, सीएसपी सहित कई नेट्रेक्स अधिकारियों ने भी हाई स्पीड कार का सफर किया। मंत्री पांडेय ने इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर यहां पहुंचा हूं। मैंने जैसा नेटरेक्स के बारे में सुना था उसे वैसा ही पाया है।

कुछ सुधार व बेहतर की संभावना है, जिसके लिए निर्देश दिए हैं। ड्राइवर ट्रेनिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से भी चर्चा करूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली को लेकर कहा कि दुनिया में भारत बड़ा प्रतिस्पर्धी बन चुका हैं। जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता करने से दुनिया के देशों में भारत का सिर ऊंचा हुआ है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button