आरएसएस समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने डूटा अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की

नई दिल्ली
 दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के अध्यक्ष पद के चुनाव का परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित दिया गया। आरएसएस समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) के उम्मीदवार ए के भागी ने डेमोक्रेटिक यूनाइटेड टीचर्स अलायंस (डीयूटीए) के उम्मीदवार आदित्य नारायण मिश्रा को हराकर डूटा के अध्यक्ष पद पर कब्जा बरकरार रखा।

भागी को 4,182 मत और मिश्रा को 3,787 मत मिले। बुधवार को हुए मतदान में 9,500 पात्र मतदाताओं में से कुल 8,187 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था।

इस बार, विभिन्न विचारधाराओं के लगभग नौ शिक्षक संगठनों ने एक साथ आकर 'डेमोक्रेटिक यूनाइटेड टीचर्स अलायंस' बनाया। ऐसे में एनडीटीएफ का मुकाबला सीधे तौर पर डीयूटीए के साथ था।

नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने 2021 में डूटा का चुनाव जीता था। इससे पहले डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने लगातार पांच बार चुनाव में जीत दर्ज की थी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button