कोलकाता हाईकोर्ट ने हावड़ा में रामनवमी जुलूस की इजाजत दी:भाजपा-विहिप की चेतावनियों के बीच पश्चिम बंगाल सरकार अलर्ट

रामनवमी 6 अप्रैल को है, लेकिन पश्चिम बंगाल के 14 जिलों में तनाव बढ़ने लगा है। राज्य सरकार भी तनाव है, इस वजह से नौ अप्रैल तक पुलिसकर्मियों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई हैं। गुरुवार से कोलकाता, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, पूर्व और पश्चिमी मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, सिलीगुड़ी, जलपाईगुड़ी, अलीपुरदुआर, कूचबिहार में अतिरिक्त पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती शुरू कर दी गई है।

इन जिलों में बीते दो दिन से हिंसा की छुटपुट घटनाएं होने के चलते समुदायों के बीच ज्यादा तनाव बना हुआ है। दक्षिण बंगाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुप्रतिम सरकार ने बताया कि हमें रामनवमी की आड़ में अशांति फैलाने की साजिश का खुफिया इनपुट मिला है।किसी तरह का उपद्रव न हो, इसलिए सख्ती बढ़ा दी गई है।

हिंदू पक्ष की अर्जी पर कोलकाता हाईकोर्ट ने हावड़ा में तय रूट पर सशर्त जुलूस की इजाजत दे दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जुलूस में हथियार लेकर नहीं आएगा। इधर हाईकोर्ट ने पुलिस को जुलूस की निगरानी करने का आदेश दिया है।

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने भी आदेश निकाल दिया है कि रामनवमी के जुलूस में कोई भी हथियार लेकर नहीं निकलेगा। वहीं, भाजपा के सियासी रूप से मजबूत गढ़ उत्तर बंगाल के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी जिलों में ज्यादा फोर्स लगाया है। खुद सीएम ममता बनर्जी ने सभी समुदायों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

रामनवमी को लेकर सियासत तेज

7 साल से बंगाल में रामनवमी राजनीति का नया हथियार बन गया है। बीते दिनों मालदा के मोथाबाड़ी में रामनवमी रैली रिहर्सल के तौर पर निकाली गई, जिससे सांप्रदायिक तनाव हुआ। पुलिस ने भाजपा नेता शुवेंदु अधिकारी को मौके पर नहीं जाने दिया। विहिप ने एक लाख श्रीराम महोत्सव आयोजन का ऐलान किया।

शुभेंदु ने नंदीग्राम में अयोध्या की तर्ज पर एक विशाल राम मंदिर बनाने का ऐलान कर दिया है। इसकी आधारशिला वे रामनवमी को रखेंगे। भाजपा ने भी चेतावनी दी है कि यदि रैलियों पर हमले हुए तो हिंदू चुप नहीं बैठेंगे। जवाबी हमले करेंगे। विहिप के पूर्वी क्षेत्र के सचिव अमिय सरकार ने  बताया कि रामनवमी पर पूरे बंगाल में दो हजार रैलियां निकालेंगे। इसमें 5 लाख तक लोग आएंगे।

संवेदनशील इलाकों में रैलियों पर ड्रोन से निगरानी की तैयारी

रामनवमी पर राज्य में इस बार दो हजार रैलियों का ऐलान हुआ है और डेढ़ करोड़ हिंदुओं के घरों से निकलने का दावा किया जा रहा है। अफवाहों पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। संवेदनशील इलाकों में निकलने वाली रैलियों पर ड्रोन से निगाह रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button