201 बेटियों के माता-पिता का नवसृजन मंच ने किया सम्मान

रायपुर। हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्र के अवसर पर नवसृजन मंच ने सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हॉल में बिटिया जन्मोत्सव मनाया।

मंच की ओर से नवरात्रि पर आदिशक्ति की आराधना के पर्व पर कन्या पूजन के दौरान हेल्प डेस्क लगाया, जिससे बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में 10 दिन से 6 माह की आयु की 201 बच्चियों का पूजन किया गया।

सभी बच्चियों के माता-पिता को सम्मानित करते हुए उन्हें बच्चों के प्रति उनके अधिकारों और दायित्व की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के आधार कार्ड बनाने संबंधी जानकारी के साथ उनके लिए उपयोगी योजनाओं जैसे कि नोनी सुरक्षा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, मातृत्व समृद्धि योजना की विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बेटियों के जन्म से लेकर आजीवन मिलने वाली योजनाएं, महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं से उन्हें कार्यक्रम स्थल में ही जोड़ा गया। बिटिया जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान नन्हीं माताओं का कन्या पूजन और कन्या भोज का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रहीं महापौर मीनल चौबे। नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि यह आयोजन पिछले 10 वर्षों से लगातार किया जा रहा है।

बेटियों के माता-पिता को इस दौरान सम्मान पत्र, बेटियों के लिए बेबी किट दी गई, जिसमें फ्रॉक व अन्य उपयोगी वस्तुएं थीं। वहीं आहार विशेषज्ञ डॉ. शिल्पी गोयल ने बिटिया के जन्म के बाद माता के पोषण आहार पर प्रकाश डाला।

आयोजन में नवसृजन मंच के डॉ. देवाशीष मुखर्जी, कांतिलाल जैन, किशोर महानंद, डॉ. प्रीति सतपथी, कार्यकम प्रभारी मनीषा सिंह बघेल, डॉ. रश्मि चावरे, विनय शर्मा, मनोज जैन, नरेश नामदेव, डॉ. यूलेन्द्र राजपूत, श्रद्धा राजपूत, राजेश साहू सहित राजधानी की प्रतिष्ठित संस्थाओं से जुड़े प्रमुखजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button