13 बार सिर पर गेंद लगी और सब बर्बाद… 27 की उम्र में तबाह हुआ करियर, बदकिस्मत रहा ये स्टार क्रिकेटर

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले विल पुकोवस्की ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 27 साल के पुकोवस्की को कई बार सिर पर चोट लगी थी। अब वह क्रिकेट नहीं खेलेंगे। वह कमेंट्री और कोचिंग में अपना करियर बनाएंगे। पुकोवस्की को बल्लेबाजी करते समय 13 बार सिर पर चोट लगी। मार्च 2024 में विक्टोरिया के लिए खेलते हुए तस्मानिया के तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ की गेंद उनके सिर पर लगी। इसके बाद उन्हें खेल बीच में ही छोड़ना पड़ा।





