आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कितने अंक जरूरी? इन 3 टीमों का सफर जल्दी हो सकता है खत्म

नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में अब तक 23 मैच खेले जा चुके हैं। इसके साथ ही साथ ही प्लेऑफ की गणित शुरू हो चुकी है। सभी 10 टीमों ने कम से कम 3 मैच खेल चुकी हैं, जबकि अधिकतम 5 मैच। आईपीएल पॉइंट्स टेबल 2025 सीजन में अजब-गजब तरीके से चल रहा है। 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन की रनरअप सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आखिरी 3 पायदान पर है। इन तीनों टीमों के नाम 4-4 हार है, जबकि पांच-पांच मैचों के बाद सिर्फ 2-2 अंक ही हैं। तीनों का नेट रन रेट माइनस में है।





