पीएम ने एयरपोर्ट पर ही मांगी गैंगरेप केस की जानकारी:कमिश्नर से कहा- दोषी बचने न पाएं

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर अपने 50वें दौरे पर वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से छात्रा से गैंगरेप केस को लेकर सवाल-जवाब किए। उन्होंने कमिश्नर से वारदात की पूरी जानकारी ली। कहा- सभी दोषियों पर सख्त एक्शन हो। साथ ही, ऐसी घटना दोबारा न होने पाए। यह घटना 15 दिन पहले की है

कमिश्नर ने पीएम मोदी को केस की पूरी स्टेटस रिपोर्ट बताई। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी का कैफे सील कर दिया गया है।

दरअसल, वाराणसी में ग्रेजुएशन की छात्रा से 29 मार्च को 23 लड़कों ने 7 दिन तक गैंगरेप किया था, फिर उसे सड़क पर फेंक कर भाग गए थे। छात्रा बदहवास हालत में घर पहुंची और दो दिन तक बेहोश रही थी।

एयरपोर्ट से पीएम हेलिकॉप्टर से मेहंदी गंज पहुंचे। यहां सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। उन्हें कमल छतरी भेंट की। पीएम ने यहां 3,884 करोड़ के 44 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके बाद पीएम मोदी ने करीब 35 मिनट तक जनसभा को संबोधित किया। स्पीच में उनका फोकस में किसानों और महिलाओं पर रहा।

पीएम ने हर हर महादेव का उद्घोष से भाषण शुरू किया और नमो पार्वती नमः, हर-हर महादेव से खत्म किया।

मोदी की 4 बड़ी बातें पढ़िए–

जो लोग सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए दिन रात खेल खेलते रहते हैं। उनका सिद्धांत है- परिवार का साथ, परिवार का विकास। 2036 में ओलिंपिक भारत में हो, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। ओलिंपिक में मेडल के लिए काशी के नौजवानों को अभी से तैयारी शुरू करनी होगी।

पीएम ने भोजपुरी में कहा- काशी के हमरे परिवार के लोगन के हमार प्रणाम, आप सब लोग। यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम इ प्रेम का कर्जदार हीं। काशी हमार है। हम काशी के हैं।

भारत की आत्मा उसकी विविधता में बसती है। काशी उसकी सबसे सुंदर तस्वीर है। मुझे खुशी है कि काशी-तमिल संगमम् जैसे आयोजन से एकता के ये सूत्र निरंतर मजबूत हो रहे हैं। काशी ने आधुनिक समय को साधा है। काशी अब सिर्फ पुरातन नहीं, बल्कि प्रगतिशील भी है।

2036 में ओलिंपिक भारत में हो, इसके लिए हम प्रयासरत हैं। ओलिंपिक में मेडल के लिए काशी के नौजवानों को अभी से तैयारी शुरू करनी होगी। काशी में नए स्टेडियम बन रहे हैं, नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button