बात 90 दिनों से आगे बढ़ेगी या फिर…? भारत और अमेरिका के बीच व्यापार को लेकर क्या है बड़ी खबर

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते (BTA) को लेकर अच्छी खबर है। दोनों देश जल्द ही इस पर बातचीत शुरू करने वाले हैं। उम्मीद है कि मई के मध्य में दोनों देशों के अधिकारी आमने-सामने बैठकर बात करेंगे। इससे पहले, इस हफ्ते वर्चुअल मीटिंग होने की संभावना है। सीधी बातचीत के दौरान दोनों देश व्यापार से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करेंगे। वे देखेंगे कि कैसे दोनों देशों के बीच व्यापार को और बढ़ाया जा सकता है। इससे दोनों देशों को फायदा होगा।