भूकंप के झटकों से थर्राया अफगानिस्तान, रिक्टर पैमाने पर 5.9 रही तीव्रता, फिलीपींस में भी कांपी धरती

काबुल: अफगानिस्तान के हिंदू कुश इलाके की धरती बुधवार सुबह भूकंप के झटकों से कांप उठी। क्षेत्र के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई। भारतीय समयानुसार भूकंप सुबह 4:43 बजे आया। इसका केंद्र बगलान के 164 किमी पूर्व में जमीन के नीचे 75 किलोमीटर की गहराई में था। शुरुआती जानकारी में किसी के हताहत होने या बड़े पैमाने पर नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, विशेषज्ञ देश में मौजूदा मानवीय चुनौतियों के कारण इसके पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित हैं। इसके साथ ही फिलीपींस में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
भूकंप के लिए संवेदनशील है अफगानिस्तान
अफगानिस्तान दक्षिण एशिया में सबसे अधिक आपदा झेलने वाले देशों में से एक है। मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने बार-बार चेतावनी दी है कि अफगानिस्तान बाढ़, भूस्खलन और भूकंप जैसे प्राकृतिक खतरों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील बना हुआ है। अफगानिस्तान में ये लगातार भूकंप कमजोर समुदायों को नुकसान पहुंचाते हैं, जो पहले से ही दशकों के संघर्ष और विकास की कमी से जूझ रहे हैं।





