रायपुरियंस उत्साह से करते रहे गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन

रायपुर

पूरे शहर में बस एक ही शोर है गणपति बप्पा मोरया..अगले बरस तू जल्दी आ..। वैसे तो अनंतचतुर्दशी गुरुवार को था लेकिन छोटी प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला कल सुबह से शुरू हुआ जो आज भी चलते रहा। घरों व प्रतिष्ठानों में विराजे प्रतिमाओं को लोगों ने श्रद्धाभाव के साथ विसर्जन किया।

विदाई का पल भावुक तो था जब आंखों में आंसू आ जा रहे थे जब वे बप्पा की के अगले बरस जल्दी आने की जयकारे लगा रहे थे और ढोल धमाल के साथ नाच भी रहे थे। विदाई की बेला में बच्चे-बुजुर्ग सभी समभाव से इस पल के साक्षी बन रहे थे। कहीं-कहीं भंडारा प्रसादी तो कहीं-कहीं ढोल धमाल आतिशबाजी के बीच घरों व मोहल्लोंं में बप्पा को विदाई दी जा रही थी और काफी खुशनुमा माहौल था।

आज सुबह भी अनवरत जारी रहा और अब शनिवार पूरी रात शहर के लोग रतजगा करते हुए नयनाभिराम झांकियों का दर्शन करेंगे। इस बार राजनांदगांव व दुर्ग से झांकिया पहुंचीं है,जिसमें परम्परागत धार्मिक भावनाओं को ही दशार्या गया है। पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चाक-चौबंद यातायात को दुरुस्त रखने का इंतजाम नगर निगम, पुलिस व जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button