कलेक्टर ने धरती आबा अभियान के तहत संतृप्ति शिविरों के बेहतर आयोजन के दिए निर्देश

मोहला। जिला कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा बैठक लेकर जिले में धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत जनजातीय वर्ग के हितग्राहियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनजातीय समाज को मुख्यधारा से जोडऩे हेतु सभी विभाग समन्वय से कार्य करें और शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक समयबद्ध रूप से पहुँचाएं। विशेष रूप से ऐसे हितग्राही जो पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पात्र हैं, उन्हें चिन्हित कर कौशल विकास और रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने मातृ वंदना योजना, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि योजना में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में धरती आबा अभियान के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा जनजातीय वर्ग के लिए चलाई जा रही योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विशेष रूप से जल संरक्षण को लेकर नागरिकों को जागरूक करने तथा शासकीय भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचनाएं विकसित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि धरती आबा अभियान के तहत आदिवासी अंचलों में संतृप्ति शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को योजनाओं से लाभांवित किया जाए।
बैठक में जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्रीमती भारती चंद्राकर, अपर कलेक्टर विजेंद्र सिंह पाटले, एसडीएम मोहला हेमेंद्र भुआर्य, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।