शैक्षणिक स्तर एवं गुणवत्ता को बढ़ाने किए जा रहे नवाचार एवं उपाय : डॉ. रमन सिंह

राजनांदगांव ।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज ग्राम परमालकसा में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव, लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने महिला भवन परमालकसा, बोर खनन आवास पारा परमालकसा का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक भवन साहू पारा एवं सामुदायिक भवन परमालकसा का शिलान्यास किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर और मीठा खिलाकर शाला प्रवेश कराया। उन्होंने बच्चों को पाठ्यपुस्तक एवं गणेवश का वितरण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री सरस्वती सायकल योजना के तहत 9वीं कक्षा के नव प्रवेशी छात्राओं को सायकल वितरण किया। डिजिटल शिक्षा के माध्यम से शिक्षण कार्य के विस्तार के लिए संपर्क डिवाईस का वितरण किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इसी शिक्षा सत्र से हाई स्कूल परमालकसा को हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राम परमालकसा एवं आस-पास क्षेत्र के विद्यार्थियों को हायर सेकेण्डरी स्कूल के उन्नयन से लाभ मिलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास चाबी हितग्राहियों को वितरण किया। इसके साथ ही हितग्राहियों को राशन कार्ड, स्वच्छताग्राहियों को स्वच्छता किट का वितरण किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया। इस अवसर सांसद  संतोष पाण्डेय, महापौर  मधुसूदन यादव, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि शाला प्रवेश किसी व्यक्ति के जीवन का सबसे कठिन दिन होता है। पहले दिन स्कूल गए थे तो डर, घबराहट हुई थी। अब वातावरण बदल गया है, अब स्कूल में प्रवेश उत्सव हो गया है। बच्चों को मीठा खिलाकर, तिलक लगाकर स्वागत कर प्रवेश किया जाता है। जिससे बच्चों का डर और घबराहट समाप्त हो गई है। अब छोटे-छोटे बच्चे मीठा खाकर स्कूल में प्रवेश किए हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिन मीठा खाकर प्रवेश किया वह जीवन में आगे बढ़ेगा और तरक्की करेगा। राजनांदगांव जिले में शैक्षणिक स्तर को विस्तार और प्रसार के लिए नवाचार एवं उपाय किया जा रहा हैं। सभी स्कूल में विशेष तौर पर 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश की तैयारी के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि लगातार इस अभियान को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, उद्यानिकी कॉलेज, कृषि कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई सहित अन्य कॉलेज खुलने से शिक्षा का विस्तार हुआ है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रोत्साहन एवं मनोबल बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब पढ़ाई की जरूरत है। पढ़ाई की गुणवत्ता और सुधार करने का कार्य, पहली क्लास से ही करना होगा। स्कूल से आने के बाद बच्चे को अभिभावक 1 से डेढ़ घंटा पढ़ाएंगे तो वह बच्चा आने वाले समय में विभिन्न बड़े पदों पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी सभी अभिभावक मैट्रिक एवं गे्रजुएशन पास होते हैं। वह अपने बच्चों को पहली क्लास से ध्यान देंगे तो शिक्षा का विस्तार होगा। जिससे बच्चा परमालकसा ही नहीं जिला और प्रदेश का नाम रोशन करेगा।

सांसद  संतोष पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक एक शिल्पकार होता है। शिक्षक के सानिध्य में बच्चे विद्वान बन जाते हैं। शिक्षकों की आज्ञा मानते हुए उनके कहे अनुसार चलते हुए आगे बढ़ते हैं तो  देश के श्रेष्ठ नागरिक का निर्माण होता है। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव की सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महापौर  मधुसूदन यादव ने कहा कि अधोसंरचना के अलावा शिक्षा के क्षेत्र में टेड़ेसरा में आईटीआई,सोमनी में मॉडल कॉलेज, राजनांदगांव में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, कृषि कॉलेज, केन्द्रीय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, उद्यानिकी कॉलेज, शिक्षा के क्षेत्र में राजनांदगांव जिले में विस्तार किया गया है। उन्होंने बच्चों को खूब पढऩे, खूब खेलने और आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि जिले में 1336 शासकीय स्कूल संचालित है। जिसमें 1 लाख 40 हजार बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि नि:शुल्क गणेवश और पाठ्यपुस्तक का वितरण किया जा चुका है। इस वर्ष आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सुधार कार्यक्रम के तहत कक्षा पहली से 12वीं तक के बच्चों के शिक्षा गुणवत्ता के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि संपर्क फाउंडेशन की टीम पहले से कार्य कर रही है। जिससे डिजिटल तरीके से पढ़ाई कराई जा रही है। इसके साथ ही नीट और जेईई की तैयारी के लिए नि:शुल्क सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम को सरपंच श्रीमती परमीला साहू ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक  सचिन बघेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिमा चंन्द्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देव कुमारी साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती पूर्णिमा साहू,  कोमल सिंह राजपूत,  खूबचंद पारख,  रमेश पटेल,  सौरभ कोठारी,  दिनेश गांधी,  राजेन्द्र गोलछा,  खिलेश्वर साहू, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, एसडीएम  खेमलाल वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी  प्रवास सिंह बघेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, स्कूल बच्चे, शिक्षकगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button