ट्रम्प बोले-सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा:दुकान बंद हो जाएगी, फिर न कार बनेगी, न सैटेलाइट लॉन्च होंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को टेस्ला के CEO इलॉन मस्क पर तंज कसा। उन्होंने कहा- अगर मस्क को मिलने वाली सब्सिडी बंद हो जाए, तो उनको अपनी दुकान (कंपनी) बंद करके दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा।

ट्रम्प के कहा कि सब्सिडी बंद होने से न तो टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन कर पाएगी, न ही स्पेसएक्स के रॉकेट, सैटेलाइट लॉन्च होंगे।

ट्रम्प ने दावा किया कि मस्क को सरकारी सब्सिडी के तौर पर इतना पैसा मिला है, जितना शायद किसी और को नहीं मिला। उन्होंने सुझाव दिया कि DoGE इस मामले की डिटेल जांच करे। इससे देश का पैसा बचेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए मेरा समर्थन करने से बहुत पहले ही पता था कि मैं EV मैंडेट के खिलाफ हूं। इलेक्ट्रिक गाड़ियां अच्छी हैं, लेकिन हर इंसान को इन्हें खरीदने के लिए मजबूर करना गलत है।

मस्क बोले- अभी सारी सब्सिडी खत्म कर दो

व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने जब ट्रम्प से मस्क को डिपोर्ट करने के बारे में पूछा, तो उन्होंने जवाब दिया- मैं नहीं जानता, हमें इस पर विचार करना होगा।

ट्रम्प ने मजाक में कहा कि DoGE वह राक्षस हो सकता है जो मस्क को निगल ले। इसके जवाब में मस्क ने कहा- मैं कह रहा हूं, अभी ही सारी सब्सिडी खत्म कर दो।

ट्रम्प का टैक्स और खर्च अमेरिकी सीनेट में पास

अमेरिकी संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने मंगलवार को टैक्स और खर्च बिल को मामूली अंतर से पारित कर दिया। इस बिल को पास करने के लिए उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने निर्णायक वोट डाला।

तीन रिपब्लिकन सीनेटरों रैंड पॉल, थॉम टिलिस, और सुसान कॉलिन्स ने बिल के खिलाफ वोट दिया। इसके बाद उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस ने सीनेट पहुंचकर पांच घंटे बाद निर्णायक वोट डाला। सीनेट में इस बिल को लेकर लगभग 48 घंटे तक बहस चली।

मस्क ने ट्रम्प के बिल को पागलपन बताया था

दरअसल, इलॉन मस्क ने शनिवार को ट्रम्प के बिग ब्यूटीफुल बिल की एक बार फिर से आलोचना की थी। मस्क ने शनिवार को X पर लिखा था- ‘ट्रम्प का यह बिल अमेरिका में लाखों नौकरियां खत्म कर देगा और हमारे देश को बहुत बड़ा रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा।’

मस्क ने कहा, ‘यह पूरी तरह पागलपन से भरा और विनाशकारी है। यह कानून पुराने उद्योगों को रियायत देता है, लेकिन भविष्य के उद्योगों को तबाह कर देगा।’ मस्क ने पिछले महीने इस बिल को लेकर ट्रम्प प्रशासन में गवर्नमेंट एफिशिएंसी विभाग के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button