ट्रेन में भिक्षावृत्ति कर रहे थे 3 बच्चे, रेस्क्यू:भोपाल से नर्मदापुरम के बीच चेंकिंग; बाल निकेतन भेजा

ट्रेन में भिक्षावृत्ति करते हुए तीन बच्चों का आरपीएफ जवानों ने रेस्क्यू किया है। बच्चे भोपाल से नर्मदापुरम के बीच दौड़ने वाली ट्रेन में भिक्षावृत्ति कर रहे थे। भोपाल लाने के बाद उन्हें बाल निकेतन भेजा गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया, एसआई अवधेश कुमार एवं आरक्षक कृष्ण कुमार बुधवार को गाड़ी संख्या 22538 में नर्मदापुरम से भोपाल तक चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान स्लीपर कोच में एक बालक और दो बालिकाओं को यात्रियों से भीख मांगते हुए पाया। पूछताछ में बच्चों ने अपने नाम व पते बताए, जो इटारसी नर्मदापुरम के रहने वाले हैं। बच्चों ने बताया कि उनके माता-पिता काम पर चले जाते हैं और वे अपना खर्च चलाने के लिए ट्रेनों में भीख मांगते हैं।
भोपाल लाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया आरपीएफ टीम ने तीनों बच्चों को आरपीएफ पोस्ट भोपाल लाई और फिर बाल कल्याण समिति सदस्य धनीराम पंवार को सूचित किया। उनके निर्देशानुसार तीनों बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बाल निकेतन भवन हमीदिया रोड भोपाल में भेजा गया।
मानव तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल रेल प्रशासन इस प्रकार की कार्रवाई के जरिए मानव तस्करी एवं बाल शोषण के विरुद्ध जागरूकता और सतर्कता बना रहा है। ताकि, सफर के दौरान यात्री भी रेलवे को जानकारी दे सके। जिससे समय रहते बच्चों को सुरक्षा प्रदान की जा सके।