411 के स्ट्राइक रेट से उड़ाए इतने रन… ऐसी विध्वंसक बैटिंग कभी नहीं देखी होगी, दिलाई युवराज सिंह की याद

फ्लोरिडा: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 23वां मैच टेक्सास सुपर किंग्स और वाशिंगटन फ्रीडम के बीच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला गया। यह मैच बारिश के कारण 5 ओवर प्रति टीम का कर दिया गया था। टॉस वाशिंगटन फ्रीडम ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो उसे उल्टा पड़ा। टेक्सास सुपर किंग्स ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन बन बरसा डाले। जवाब में वाशिंगटन फ्रीडम की टीम 5 ओवर में 4 विकेट खोकर केवल 44 रन ही बना सकी। ​टेक्सास सुपर किंग्स की जीत के हीरो डोनोवन फेरेरा रहे।

बारिश के बाद खूब बरसे रन

बारिश से प्रभावित इस 5 ओवर के मैच में वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टेक्सास सुपर किंग्स ने बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की और 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर कुल 87 रन बनाए। उनकी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही जब मार्कस स्टॉइनिस सिर्फ 2 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डैरेल मिशेल भी 5 गेंदों में 6 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हो गए। हालांकि, शुभम रंजने और डोनोवन फेरेरा ने मिलकर टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। शुभम रंजने ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में 4 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 278.57 रहा।

डोनोवन फेरेरा का तूफान, आई युवी की याद

डोनोवन फेरेरा ने भी उनका बखूबी साथ दिया और मात्र 9 गेंदों में बिना किसी चौके के 5 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए, उनका स्ट्राइक रेट 411.11 का अविश्वसनीय रहा। उनकी इस पारी ने टी20 विश्व कप 2007 में खेली गई युवराज सिंह की पारी की याद दिला दी। इन दोनों बल्लेबाजों की तूफानी साझेदारी की बदौलत टेक्सास सुपर किंग्स ने 5 ओवर में 17.4 के रन रेट से 87 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वाशिंगटन फ्रीडम के गेंदबाजों में सौरभ नेटरावलकर ने 2 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि जैक एडवर्ड्स ने 1 ओवर में 17 रन दिए और मिशेल ओवेन ने 2 ओवर में 39 रन खर्च किए।

वाशिंगटन फ्रीडम की पारी, फैल गए बल्लेबाज

टेक्सास सुपर किंग्स द्वारा निर्धारित 88 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वाशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वे 5 ओवर में 4 विकेट खोकर केवल 44 रन ही बना सके। टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और बड़े लक्ष्य का पीछा करने में संघर्ष करती दिखी। उनकी पारी की शुरुआत में ही रचिन रविंद्र (4 गेंदों में 10 रन, जिसमें 1 चौका और 1 छक्का शामिल था) और कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (1 गेंद पर 0 रन) जैसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज जल्द ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद मिशेल ओवेन ने 6 गेंदों में 7 रन बनाए, जिसमें एक छक्का शामिल था, लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए। एंड्रीज़ गूस (7 गेंदों में 6 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके।

किंग्स की सुपर जीत

हालांकि, ग्लेन फिलिप्स ने एक छोर संभाले रखा और 11 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल सका। ओबस पीनाअर 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। वाशिंगटन फ्रीडम की पूरी पारी में कुल 2 अतिरिक्त रन (2 वाइड) शामिल थे। टेक्सास सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। नंद्रे बर्गर ने 1 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए, जिसमें रचिन रविंद्र और ग्लेन मैक्सवेल के महत्वपूर्ण विकेट शामिल थे। अकील हुसैन ने 2 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि नूर अहमद ने 2 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। उनके अनुशासित गेंदबाजी प्रदर्शन ने वाशिंगटन फ्रीडम को बड़े शॉट्स खेलने से रोका और अंततः उन्हें लक्ष्य से काफी दूर रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button