विदेशी मुद्रा भंडार फिर 700 अरब डॉलर के पार, ऑल टाइम हाई से बस चंद कदम दूर

मुंबई: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserve) एक बार फिर से 700 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। दरअसल, 27 जून 2025 के समाप्त सप्ताह के दौरान अपने विदेशी मुद्रा भंडार में इतनी बढ़ोतरी हुई कि हमारा भंडार 702 अरब डॉलर के पार पहुंच गया। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $1.02 billion (अरब) की कमी हुई थी। अब हम ऑल टाइम हाई से महज 2.1 अरब डॉलर पीछे है। यदि इसी गति से अपना विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ता रहा तो अगले सप्ताह हम नए उच्चतम स्तर पर होंगे।
कहां तक पहुंच गया विदेशी मुद्रा भंडार
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की तरफ से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 27 जून 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में $4.849 billion की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना भंडार बढ़ कर $702.784 billion का हो गया है। इससे एक सप्ताह पहले यानी 20 जून को अपने भंडार में $1.015 billion की कमी हुई थी। गौरतलब है कि इससे पहले 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपना विदेशी मुद्रा भंडार $704.885 billion पर के रेकार्ड उच्चतम स्तर पर था।
FCA में हुई खूब बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक की तरफ से जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियों (Foreign Currency Asset) में भारी बढ़ोतरी हुई है। 27 जून 2025 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $5.754 billon की वृद्धि हुई है। इससे एक सप्ताह पहले इसमें $0.36 billion की कमी हुई थी। अब अपना एफसीए भंडार बढ़ कर $594.823 Billion तक पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है।
गोल्ड रिजर्व घट गया
बीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार में कमी हुई है। रिजर्व बैंक के मुताबिक बीते 27 जून को अपने सोने के भंडार में $1.239 billion की कमी हुई है। बीते 20 जून को इसमें $5.73 million की कमी हुई थी। इसी के साथ अब अपना सोने का भंडार घट कर USD 84.504 billion का रह गया है।
एसडीआर में बढ़ोतरी
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) में बढ़ोतरी हुई है। समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान एसडीआर में 158 Million डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब यह बढ़ कर 18.830 बिलियन डॉलर का हो गया है। इसी सप्ताह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखे हुए देश के रिजर्व मुद्रा भंडार भी 176 Million डॉलर के बराबर बढ़ गया है। अब यह बढ़ कर $4.628 Billion का हो गया है।