बिलिनेयर बने सुंदर पिचाई, पिता ने अपनी सालभर की सैलरी देकर खरीदी थी हवाई जहाज की टिकट

नई दिल्ली: गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट का परिणाम बहुत अच्छा रहा है। इस कारण 2023 की शुरुआत से ही कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है। इससे कंपनी की मार्केट वैल्यू में 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। निवेशकों को 120% का रिटर्न मिला है। ब्लूमबर्ग के अनुसार अल्फाबेट के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब हैं। इस बढ़िया प्रदर्शन से कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई की नेटवर्थ में भी काफी उछाल आई है और वह भी अब बिलिनेयर बन गए हैं। 53 साल के पिचाई की नेट वर्थ अब 1.1 अरब डॉलर है। फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में पिचाई की नेट वर्थ 1.2 बिलियन डॉलर दिखाई गई है।
सुंदर पिचाई का भारत कनेक्शन
अल्फाबेट को दूसरी तिमाही में 28.2 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है। इस दौरान कंपनी की कमाई 96.4 अरब डॉलर रही। कंपनी ने यह भी बताया कि वह इस साल कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 10 अरब डॉलर ज्यादा खर्च करेगी। कंपनी क्लाउड सर्विसेज की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए यह निवेश कर रही है। पिचाई ने कहा, "हमने एक शानदार तिमाही बिताई है। कंपनी में हर जगह अच्छी ग्रोथ हुई है। AI की वजह से बिजनस में जबरदस्त उछाल आया है।"
शुरुआती संघर्ष
पिचाई ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पढ़ाई के लिए जब उन्होंने अमेरिका आने का फैसला किया था तो वह आसान नहीं था। उस वक्त उनके पिता ने अपनी सालभर की सैलरी देकर हवाई जहाज की टिकट खरीदी थी। अमेरिका में रहने के दौरान उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि जब वह अमेरिका आए थे तब आईएसडी कॉल का चार्ज 2 डॉलर प्रति मिनट लगता था। ज्यादा चार्ज की वजह से वह अपने घर पर बात तक नहीं कर पाते थे। जिंदगी में उन्होंने पहली बार कंप्यूटर अमेरिका में ही देखा था। सुंदर पिचाई ने मटेरियल इंजीनियर के रूप में शुरू किया और साल 2004 में एक मैनेजमेंट एक्जीक्यूटिव के रूप में गूगल में शामिल हो गए।