सहकारी समितियों के निर्वाचन के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन

जशपुरनगर। वर्ष 2025 को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके तहत शासन के निर्देशानुसार सहकारिता विभाग द्वारा पंजीकृत कार्यशील समितियों में से चिन्हांकित 40 सहकारी समितियों में जाकर निर्वाचन के संबंध में कार्यशाला का आयोजन 23 से 27 जुलाई तक किया गया। जिसमें शासन द्वारा जारी कैलेंडर अनुसार सभी 40 सहकारी समितियों में कार्यशाला द्वारा बोर्ड के निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए उन्हें निर्वाचन के महत्व को बताया गया। इसके साथ ही समय सीमा में कराने हेतु जागरूक किया गया। कार्यशाला में समिति के सदस्यों से निर्वाचन के प्रक्रिया के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। उक्त कार्यशाला में सहकारिता विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ सहकारी समितियों सदस्य भी उपस्थित रहे।