फायर प्रोडक्ट बना मौत का सामान… Reel बनाते समय आग में झुलसी मॉडल, बाल-बाल बची जान

भोपाल। इंस्टाग्राम पर एक प्रोडक्ट का रील बनाते समय एक मॉडल प्रोडक्ट से निकली आग से बुरी तरह झुलस गई। मॉडल ने होटल के स्विमिंग पूल में कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद कंपनी ने मॉडल की सुध तक नहीं ली।

प्रोडक्ट का कर रही थी प्रमोशन

एयरपोर्ट रोड निवासी मेकअप आर्टिस्ट एवं माडल मिष्ठी राजानी को एक कंपनी ने अपने फायर प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए इंस्टाग्राम के लिए रील बनाने को कहा था। कंपनी ने मिष्ठी को फायर प्ले नामक एक प्रोडक्ट भेजा था। यह एक केंडल की तरह सजावटी आइटम है। इसमें फ्यूल डालकर जलाया जाता है। मिष्ठी ने जैसे ही फ्यूल डालकर इसे जलाया आग तेजी से भड़क उठी और मिष्ठी को अपनी चपेट में ले लिया।

मिष्ठी के बालों से शुरू हुई आग पूरे शरीर तक आ गई। संयोग से जिस होटल में शूटिंग हो रही थी वहां पास में ही स्विमिंग पूल था। मिष्ठी ने पूल में कूदकर अपनी जान बचाई, पूल में कूदने के बावजूद यह बुरी तरह झुलस गई। 30 दिन अस्पताल में भर्ती होने के बाद अब उसकी तबीयत में सुधार है।

सोशल मीडिया पर अभियान

मिष्ठी के साथ हुए इस हादसे के बाद संबधित कंपनी ने जिम्मेदार अधिकारियों ने फोन उठाना भी बंद कर दिया। यह कंपनी ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचती है। मिष्ठी के साथ हुए इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू हो गया है। लोग कंमेट कर रहे हैं कि ऑनलाइन खरीदी से बचना चाहिए। कई बार घटिया प्रोडक्ट भेज दिए जाते हैं जो जानलेवा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर इस संबंध में लगातार पोस्ट की जा रही है। मिष्ठी के अनुसार अब वह कानूनी कार्रवाई करेगी ताकि कम से कम किसी दूसरे के साथ इस तरह के हादसे न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button