अल्लू अर्जुन नंबर 1 तो अक्षय कुमार का हुआ टोटे-टोटे, 2025 में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट

भारत की हर इंडस्ट्री में भतेरे सुपरस्टार्स हैं और उन सभी की फीस और नेट वर्थ आसमान छूने वाली है। बॉलीवुड, टॉलीवुड (तेलुगु), कॉलीवुड (तमिल), मॉलीवुड (मलयालम) और सैंडलवुड (कन्नड़) में इस वक्त सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स हैं। आज हम 2025 के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं का नाम बताने जा रहे हैं, जिसमें पहले नंबर पर तो अल्लू अर्जुन हैं लेकिन 10वें नंबर वाले का नाम सुन आपके भी तोते उड़ जाएंगे।
फोर्ब्स इंडिया की तरफ से 8 जनवरी, 2025 को एक आर्टिकल पब्लिश किया था, जिसमें साल के टॉप 10 उन एक्टर्स की लिस्ट जारी की थी, जो एक फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करते हैं। इसमें बॉलीवुड के दिग्गजों पर साउथ के धुरंधर भारी पड़े हैं। अल्लू अर्जुन से लेकर रजनीकांत और कमल हासन का लिस्ट में क्या हाल है और सलमान खान-शाहरुख खान किस नंबर पर हैं, आइए बताते हैं।
1- अल्लू अर्जुन
फीस- 300 करोड़ रुपये
नेट वर्थ- 350 करोड़ रुपये
2- थलपति विजय
फीस- 130 करोड़ से 275 करोड़ रुपये
नेट वर्थ- 474 करोड़ रुपये
ये दूसरे नंबर पर हैं। अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी अपना दमखम दिखा रहे अभिनेता इस वक्त अपनी आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ की तैयारी कर रहे हैं। वह हर एक फिल्म के लिए कथित तौर पर 130 करोड़ रुपये से 275 करोड़ रुपये तक लेते हैं। उनकी कुल नेट वर्थ 474 करोड़ रुपये है।
3- शाहरुख खान
फीस- 150 करोड़ से 250 करोड़ रुपये
नेट वर्थ- 6300 करोड़ रुपये
बॉलीवुड के बादशाह और किंग कहे जाने वाले अभिनेता तीसरे नंबर पर लुढ़के हैं। इन्होंने ‘पठान’ के लिए 150-250 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। इसके अलावा, इनके पास अपना प्रोडक्शन हाउस है। खुद की IPL टीम भी है। और नेट वर्थ 6300 करोड़ रुपये है।
4- रजनीकांत
फीस- 125 करोड़ से 270 करोड़ रुपये
नेट वर्थ- 430 करोड़ रुपये
ये सुपरस्टार चौथे नंबर पर है, जिसने कई दशक हिंदी और साउथ इंडस्ट्री में काम किया है और आज राजनीति में भी हैं। ये एक फिल्मों के लिए 125 करोड़ से 270 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और नेट वर्थ 430 करोड़ रुपये है।
5- आमिर खान
फीस- 100 करोड़ से 275 करोड़ रुपये
नेट वर्थ- 1862 करोड़ रुपये
मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर ये एक्टर पांचवे नंबर पर हैं। आखिरी बार इन्हें ‘सितारे जमीन पर’ देखा गया था। ये एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से 275 करोड़ रुपये लेते हैं और इनकी नेट वर्थ 1862 करोड़ रुपये है।
6- प्रभास
फीस- 100 करोड़ से 275 करोड़ रुपये
नेट वर्थ- 241 करोड़ रुपये
‘आदिपुरुष’ और ‘सालार’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके प्रभास 6वें नंबर पर हैं। ये एक मूवी के लिए 100 करोड़ से 275 करोड़ रुपये लेते हैं और नेट वर्थ 241 करोड़ रुपये है। अब ये जल्द ही ‘राजा साब’ में दिखाई देंगे, जो 5 दिसंबर को आएगी।
7- अजीत कुमार
फीस- 105 करोड़ से 165 करोड़ रुपये
नेट वर्थ- 196 करोड़ रुपये
सातवें नंबर पर राज रहे अजीत कुमार एक फिल्म के लिए 105 करोड़ से 165 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और इनकी नेट वर्थ 196 करोड़ रुपये बताई गई है। ये कार रेसिंग में भाग लेते हैं और उनकी अपनी एक रेसिंग टीम भी है।
8- सलमान खान
फीस- 100 करोड़ से 150 करोड़ रुपये
नेट वर्थ- 2900 करोड़ रुपये
बॉलीवुड एक्टर्स का सबसे ज्यादा फीस लेने वालों की लिस्ट में बुरा हाल है। इंडस्ट्री के भाईजान आठवें नंबर पर हैं, जो कि फैंस के लिए चौंकाने वाला है। इनका अपना प्रोडक्शन हाउस है और एक क्लोदिंग ब्रांड भी है। नेट वर्थ 2900 करोड़ रुपये है। मगर फीस ये 100 करोड़ से 150 करोड़ रुपये लेते हैं। जल्द ही ये ‘बिग बॉस 19’ होस्ट करते दिखाई देंगे।
9- कमल हासन
फीस- 100 करोड़ से 150 करोड़ रुपये
नेट वर्थ- 150 करोड़ रुपये
एक्टर और राजनेता कमल हासन नौवें नंबर पर हैं। वह अभिनय में तो कमाल के हैं हीं। राजनीति में भी एक्टिव हैं। वह एक फिल्म के लिए 100 करोड़ से 150 करोड़ रुपये फीस लेते हैं और नेट वर्थ 150 करोड़ रुपये है।
10- अक्षय कुमार
फीस- 60 करोड़ से 145 करोड़ रुपये
नेट वर्थ- 2500 करोड़ रुपये
सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स की लिस्ट में बुरा हाल अक्षय कुमार का है, जो कि 10वें नंबर पर हैं। जबकि वह साल में कितनी फिल्में करते हैं।बावजूद वह 60 करोड़ से 145 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं और टोटल नेट वर्थ 2500 करोड़ रुपये है।