‘दृश्यम’ एक्ट्रेस इशिता दत्ता और बेटा दोनों हॉस्पिटलाइज, दिखाई झलक और बताया – क्यों लगातार घट रहा था उनका वजन

फिल्म ‘दृश्यम’ में अजय देवगनी की बेटी का किरदार निभाने वालीं इशिता दत्ता ने हाल ही में बिटिया को जन्म दिया। दूसरी बार मां बनने के बाद इशिता और उनका बेटा वायु दोनों बीमार पड़े हैं और हॉस्पिटलाइज हैं। एक्ट्रेस ने बताया है कि दोबारा मां बनने के बाद से ही वो और उनका बेटा वायु बीमार हैं और इसी वजह से उनका काफी वेट लॉस भी हुआ है।

इशिता दत्ता ने हाल ही में एक बेटी की मां बनी हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट कर बताया है कि दोबारा मां बनने के बाद से ही वो और उनका दो साल का बेटा वायु बीमार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने और बेटे की एक तस्वीर शेयर की है और हेल्थ अपडेट दिया है।

मां और बेटे दोनों के हाथों में कैनुला लगा दिख रहा

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और बेटे वायु के हाथ की तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों के हाथों में कैनुला लगा दिख रहा है। इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि पिछले एक महीने से उनकी और उनके बेटे वायु की तबीयत ठीक नहीं है।

इशिता ने लिखा- ये महीना बेहद मुश्किल रहा है

अपना हेल्थ अपडेट देते हुए इशिता ने लिखा, ‘ये महीना बेहद मुश्किल रहा है। इस वक्त जब मुझे अपनी नवजात बच्ची के साथ रहना चाहिए था, मैं अस्पताल के चक्कर लगा रही थी। शुक्र है कि अब मैं और वायु दोनों ही काफी बेहतर हैं।’ इसी के साथ उन्होंने लोगों के सवालों को जवाब भी दिया है, जिसमें सब उनके घटते वजन के बारे में पूछ रहे थे।

एक्ट्रेस ने बताया- क्यों हो रहा था वजन कम

एक्ट्रेस ने इसकी वजह बताते हुए कहा है, ‘आपमें से बहुत से लोग मुझसे मेरे वजन कम होने के बारे में पूछ रहे हैं लेकिन ये जानबूझकर नहीं घटाया है, बल्कि ये मेरे बीमार होने की वजह से हुआ है।

बेटी का नाम बताते हुए शेयर किया था वीडियो

बता दें कि इशिता हाल ही में 10 जून को दूसरी बार मां बनीं। हाल ही में उन्होंने और उनके पति वत्सल सेठ ने अपनी बेटी का नाम बताते हुए सोशल मीडिया पर एक बेहद प्यारा सा वीडियो शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम वेदा रखा है। इस वीडियो में उनके परिवार के सभी सदस्य दिख रहे हैं। वीडियो में उन्होंने पारंपरिक तरीके से बच्ची के नाम का ऐलान किया। घर के सभी लोग कपड़े के पालने में नन्ही बिटिया को झुलाते हुए उसका नाम पुकारते दिखे थे।

‘दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं, हमारा परिवार अब पूरा’

बेटी के जन्म के हाद इशिता और वत्सल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अस्पताल से एक तस्वीर शेयर की। इशिता बच्ची को गोद में लिए दिख रही थीं जबकि वत्सल और उनका बेटा वायु बच्ची के पास बैठे थे। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, ‘दो से चार दिल एक साथ धड़क रहे हैं, हमारा परिवार अब पूरा हो गया है। एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button