MP में शिक्षा विभाग का कारनामा, 4503 आवेदन..11584 तबादले

मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग का अजब कारनामा सामने आया है। विभाग ने ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। 4503 शिक्षकों ने ट्रांसफर की अर्जी लगाई, लेकिन इसके मुकाबले विभाग ने 11 हजार 584 शिक्षकों के तबादले किए।

दरअसल, राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने विधानसभा में स्कूल शिक्षा विभाग से शिक्षकों के तबादलों को लेकर सवाल पूछा था। स्कूल शिक्षा मंत्री ने जब इसका जवाब दिया तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए।

इतना ही नहीं विभाग ने ट्रांसफर के लिए बनाए पोर्टल बनाने पर करीब पौने 6 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। कांग्रेस अब इस पर सवाल उठा रही है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में ये जवाब दिया कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के सवाल के जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने बताया कि नए पोर्टल 3.0 को तैयार करने के लिए केंद्र सरकार की संस्था निक्सी को 9 सितंबर 2024 को वर्क ऑर्डर दिया गया था। जिसकी कुल लागत 5 करोड़ 70 लाख 80 हजार 250 रुपए है। इसकी 5 साल की अवधि तय की गई है।

शिक्षा मंत्री के जवाब के अनुसार पोर्टल का लॉग इन एक्सेस मध्यांश स्कूल, संकुल, विकासखंड, जिला, संभाग, और राज्य स्तर पर पदों के अनुसार दिए हैं। इसके साथ ही पोर्टल पर दर्ज अधिकारी, कर्मचारियों की भी व्यक्तिगत जानकारी और पोर्टल पर उपलब्ध जानकारियों और कामों के लिए एक्सेस दिया है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने जवाब में बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के पास 4503 शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन किए। विभाग ने 11584 शिक्षकों के तबादले किए। इनमें 7976 शिक्षकों के स्वैच्छिक ट्रांसफर किए गए। जबकि 3608 शिक्षकों के ट्रांसफर प्रशासकीय स्तर पर किए गए हैं।

कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के शिक्षा विभाग पर आरोप

  • ट्रांसफर के लिए 5.70 करोड़ खर्च करके जो पोर्टल बनवाया गया वो बीच में ही क्रैश हो गया। आजकल तो फ्री वेबसाइट बन जाती हैं तो सरकार ने पौने छह करोड़ क्यों बर्बाद किए।
  • शिक्षा विभाग के नियम अनुसार 10% शिक्षकों के तबादले किए जा सकते हैं, लेकिन मात्र 4 से 5% शिक्षकों के ही तबादले हो पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि टीचर्स ऑनलाइन आवेदन ही नहीं कर पाए।
  • जब ट्रांसफर के लिए साढ़े 4 हजार टीचर्स ने आवेदन किए तो विभाग ने 7976 शिक्षकों के स्वैच्छिक तबादले कैसे कर दिए?

मंत्री बोले- कांग्रेस के वक्त कलम चल गई तो तबादला होता था कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह के आरोपों पर स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि उनको एक चीज समझनी पड़ेगी। भाजपा की सरकार नियमों के दायरे में काम करने वाली सरकार है। हमारी ट्रांसफर पॉलिसी के आधार पर हम जो कर सकते थे, हमने वो किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button